The Lallantop
Logo

नसीरुद्दीन शाह और उनकी बेटी की ये कहानी दिल में बस जाने वाली है

सोशल मीडिया पोस्ट्स से नसीर के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह ने वो कहने की हिम्मत की, जो उनके पेशे के लोग कहने से कतराते हैं. अफवाहबाज़ों ने बयान गढ़-गढ़कर नसीर को बदनाम किया. नसीर नहीं टूटे. तो अब उन्हें परेशान करने के लिए नए सिरे से कोशिश चल रही है. इस बार उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस हीबा शाह को लेकर भद्दे मैसेज चल रहे हैं. वीडियो में देखिए क्या हैं ये मेसेज और नासिर को टारगेट क्यों किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement