The Lallantop

अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को सैलरी पर जो खुलासा किया, उस पर CSK को मिर्ची लगेगी!

चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.20 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया था. ब्रेविस इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए थे.

Advertisement
post-main-image
डेवाल्ड ब्रेविस और अश्विन IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. (Photo-PTI)

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  ने अपनी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ऑक्शन स्ट्रैटेजी को लेकर इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) की डील को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि चेन्नई के साथ ब्रेविस की डील एक्स्ट्रा पैसों की वजह से हुई. कोई और टीम इस खिलाड़ी को एक्स्ट्रा पैसे देने के लिए तैयार नहीं थी.

Advertisement
कई टीमों के साथ ब्रेविस की बातचीत हुई फेल

ब्रेविस आईपीएल 2025 के लिए अनसोल्ड रहे थे. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बीच सीजन में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. चेन्नई ने ब्रेविस को 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा था. ब्रेविस ने टीम में शामिल होने के बाद कमाल का प्रदर्शन किया. अब अश्विन ने बताया कि ब्रेविस के पास कई और विकल्प थे. उन्होंने कहा,

ब्रेविस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन के सेकंड हाफ में शानदार प्रदर्शन किया. मैंने सुना है कि 2-3 और टीमें उनके साथ बातचीत कर रही थीं. लेकिन वो टीमें एक्स्ट्रा पैसे देने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए बातचीत फेल हो गई.

Advertisement
ब्रेविस ने पहले ही कर दी डिमांड

अश्विन ने बताया कि ब्रेविस को यकीन था कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इसलिए उन्होंने पहले ही अपनी डिमांड बढ़ा दी. अश्विन ने कहा,

ब्रेविस ने कहा कि अगर वो बीच सीजन आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी वैल्यू बढ़ जाएगी. इसलिए उन्होंने पहले ही वो कीमत मांग ली. सीएसके ने उन्हें जिस भी कीमत पर खरीदा, उसे हासिल करके कमाल कर दिया. अब, उनके पास एक अनमोल रत्न है.

अश्विन को लगता है कि लीग की सबसे कामयाब टीम के पास अब एक अच्छा कॉम्बिनेशन है. अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस पूर्व स्पिनर ने कहा,

Advertisement

मुझे सच में लगता है कि सीएसके ने पिछले सीजन के सेकंड हाफ में अपना कॉम्बिनेशन तैयार कर लिया है. वो मिनी-ऑक्शन में 30 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगे. उनके पास एक टूर्नामेंट जीतने वाली टीम बनाने की क्षमता है. सीएसके का अगला सीजन बेहतरीन लग रहा है.

IPL 2025 में ब्रेविस का प्रदर्शन

ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 225 रन बना डाले थे. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए अपना पहला टी20 शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों पर 12 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. वो देश के लिए टी20 शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा, बोले- 'मैदान पर नहीं कह सकते चार ही ओवर...'

अश्विन के प्रदर्शन पर सवाल

वहीं अगर अश्विन की बात करें तो सीएसके की टीम ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. पूरे सीजन उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. अश्विन ने नौ मैचों में केवल सात ही विकेट लिए. वहीं उनके बल्ले से भी केवल 33 ही रन आए.  इसी कारण कुछ पूर्व खिलाड़ी CSK को ये सलाह भी दे रहे हैं कि अश्विन को रिलीज कर दिया जाना चाहिए. हालांकि फिलहाल ये तय नहीं है कि आगे क्या होगा. 

वीडियो: अश्विन ने मोहम्मद सिराज को बताया मैच विनर, टीम मैनेजमेंट से की ये अपील

Advertisement