इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद एशिया कप इंडियन क्रिकेट टीम का अगला बड़ा टूर्नामेंट होगा. अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी 19 या 20 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम सेलेक्ट कर सकती है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम सभी खिलाड़ियों का मेडिकल बुलेटिन कब भेजती है. इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का मेडिकल बुलेटिन भी शामिल है, जिन्होंने बेंगलुरु में नेट्स पर बैटिंग शुरू कर दी है.
एशिया कप की टीम से यशस्वी संग साई और राहुल भी होंगे बाहर? सेलेक्टर्स के इस फैसले पर हंगामा तय!
19 सितंबर से शुरू होने वाले Asia Cup 2025 के लिए 19 या 20 अगस्त तक टीम इंडिया का एलान हो सकता है . Ajit Agarkar की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम के मेडिकल बुलेटिन का इंतज़ार कर रही है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि BCCI की सेलेक्शन कमिटी टीम में बदलाव करने को लेकर ज़्यादा उत्सुक नहीं होगी. इसकी सबसे मुख्य वजह यह है कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या टॉप 5 में मज़बूत खिलाड़ी हैं. BCCI के एक सूत्र के अनुसार,
अभिषेक शर्मा वर्तमान ICC T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टी20 बैटर हैं. संजू सैमसन ने पिछले सीज़न में बैट और विकेटकीपिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए यह फ़ैसला लेना मुश्किल होगा, लेकिन मौजूदा फ़ॉर्म में शुभमन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. IPL में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. सेलेक्टर्स के लिए समस्या यह है कि टॉप ऑर्डर में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : शमी की टेस्ट में वापसी पर मंडरा रहे बादल, दलीप ट्रॉफी में आखिरी मौका!
यानी ये स्पष्ट है कि टॉप ऑर्डर में इतने सारे प्लेयर्स होने के कारण, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के लिए टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा. केएल राहुल भले ही वनडे में पहली पसंद के विकेटकीपर हों, लेकिन उनके नाम पर भी विचार किए जाने की संभावना बहुत कम है. सैमसन के पिछले परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें पहले विकेटकीपर के रूप में चुना जाना लगभग तय है. वहीं, दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल के बीच सेलक्ट करना होगा. जुरेल पिछली टी20 सीरीज़ का हिस्सा थे, जबकि जितेश ने IPL में RCB की जीत में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्होंने फिनिशर की भूमिका में कई मैज जिताऊ इनिंग्स खेली थीं.
रेड्डी का समय पर फिट होना मुश्किलहार्दिक पांड्या टीम इंडिया के वाइट बॉल के सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं, इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान चोटिल हुए नीतीश कुमार रेड्डी के समय पर फिट होने की संभावना कम है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी वापसी करने वाले शिवम दुबे को टीम में जगह मिलने की संभावना है. अक्षर और वाशिंगटन सुंदर टीम में अन्य दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे.
वहीं, अगर टीम इंडिया की पेस बॉलिंग अटैक की बात करें तो, बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह टीम में पक्की है. तीसरे स्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच मुकाबला है. प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में 25 विकेट लिए थे, वहीं हर्षित के प्रदर्शन पर भी टीम की नज़र होगी. वो इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
वीडियो: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले शुभमन गिल?