The Lallantop
Logo

शायर मंज़र भोपाली को मिले 36 लाख के बिजली बिल पर उन्होंने शिवराज सरकार से क्या कहा?

मध्य प्रदेश बिजली विभाग ने शायर मंज़र भोपाली को एक महीने में 36 लाख से अधिक का बिल थमा दिया है.

सैय्यद अली रज़ा उर्फ़ मंज़र भोपाली उर्दू के नामी शायर हैं. देश भर में कार्यक्रम करते हैं. कई सम्मानों से नवाज़े जा चुके हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर एक शिकायत की है. मंजर को मई महीने के लिए 36,86,660 रुपये का बिजली बिल आया है जो कि बहुत अजीब है. किसी सामान्य घर में इतना बिल कभी नहीं आ सकता है. देखिए वीडियो.