कुछ महीनों पहले यह गांव 12 फुट पानी में डूबा था
बाढ़ में डूबे गांवों के लिए सरकार ने कुछ किया क्या ?
Advertisement
पाटन जिले के खाकल गांव पहुंची दी लल्लनटॉप की टीम. यहां कई जगह सड़क बहुत खराब मिली. ये हाल बाढ़ की वजह से हुई. पुल टूट गया. घरों में पानी भर गया. बाढ़ प्रभावित सभी लोग सरकारी राहत से खुश नहीं हैं. फसलों का नुकसान हुआ. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मुआवजा मिला. पूरा मिला.
Advertisement
Advertisement