The Lallantop
Logo

एम नागेश्वर राव को अपने से सीनियर दो अफसरों पर घूस के आरोपों की जांच करनी है

ओडिशा का पहला अफसर, जिसने DNA तकनीक का इस्तेमाल किया और रेपिस्ट को सजा दिलवाई.

Advertisement
सीबीआई में नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना के बीच हुए विवाद के बाद एम नागेश्वर राव को फिलहाल के लिए सीबीआई का मुखिया बनाया गया है. ऐसा क्या हुआ कि कुर्सी संभालते ही उनको अपने दो सीनियर्स का दफ्तर सील करना पड़ा? 1989-90 में तालचल में कोल माफिया का आतंक था. एम नागेश्वर राव अपनी पहली पोस्टिंग पर डिप्टी एसपी बनकर तालचर पहुंचे और कोल माफिया का खात्मा किया. कैसे और उनके क्या-क्या किस्से हैं. आइए देखते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement