The Lallantop
Logo

IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

LSG VS DC: पूरे मैच के दौरान Rishabh Pant चर्चा का केंद्र बने रहे. वह बैटिंग के लिए 7 नंबर पर आए और आखिरी ओवर की सिर्फ तीन ही बॉल बची थी. दो बॉल डॉट करते हुए पंत इनिंग की आखिरी बोल पर बिना एक भी रन बनाए बोल्ड हो गए. मैच का एनालिसिस जानने के लिए देखें वीडियो.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उनकी पुरानी IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों लखनऊ में एक और हार का सामना करना पड़ा. LSG ने मैच के दौरान कुछ ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से वे सिर्फ 159 रन ही बना सके. DC ने सिर्फ दो विकेट खोते हुए 13 गेंद बची रहते हुए मैच अने नाम कर लिया. पूरे मैच के दौरान Rishabh Pant चर्चा का केंद्र बने रहे. वह बैटिंग के लिए 7 नंबर पर आए और आखिरी ओवर की सिर्फ तीन ही बॉल बची थी. दो बॉल डॉट करते हुए पंत इनिंग की आखिरी बोल पर बिना एक भी रन बनाए बोल्ड हो गए. वहीं, KK Rahul आईपीएल में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. मैच का एनालिसिस जानने के लिए देखें वीडियो.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स