The Lallantop

'93 हजार ने सरेंडर किया था', भारतीय मुक्केबाज ने अफरीदी को आईना दिखाया, IPL और PSL का अंतर भी समझा दिया

Shikhar Dhawan के बाद अब विश्व मुक्केबाजी चैंपियंशिप में पदक विजेता भारतीय बॉक्सर Gaurav Bidhuri ने Shahid Afridi को निशाने पर लिया है. गौरव बिधुड़ी ने अफरीदी को 1971 के युद्ध की याद दिलाई है. और साथ ही IPL और PSL का अंतर भी समझाया है.

post-main-image
गौरव बिधुड़ी ने शाहिद अफरीदी पर निशाना साधा है. (एक्स)

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बयान पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. और अब वर्ल्ड चैंपियंशिप में पदक विजेता बॉक्सर गौरव बिधुड़ी (Gaurav Bidhuri) ने उनको आईना दिखाया है. गौरव ने अफरीदी को साल 1971 के भारत-पाक युद्ध की याद दिलाई है. जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने जान बचाने के लिए भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे.

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 8 लाख भारतीय सैनिक इस हमले को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सके. इसके जवाब में गौरव बिधुड़ी ने कहा,

मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि साल 1971 में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के सामने सरेंडर किया था.इसलिए कृपया हमें हमारी क्षमता के बारे में ज्ञान मत दीजिए.

गौरव बिधुड़ी ने आगे कहा, 

वे हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मांग रहे हैं. हमें तुम्हारे सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

PSL और IPL में अंतर समझाया

अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर्स पर निशाना साधते हुए खेल भावना की बात की थी. गौरव बिधुड़ी ने इसका जवाब देते हुए कहा, 

आप खेल कूटनीति की बात कर रहे थे, इसलिए आपको ये बताना चाहूंगा कि हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भारत आने का निमंत्रण दिया था. इसलिए हमसे खेल भावना की बात ना करें.

गौरव बिधुड़ी ने आगे कहा,  

आपके पास PSL है. और हमारे पास IPL है. कृपया देख लीजिए दुनिया कहां खेल रही है. आईपीएल में पूरी दुनिया के प्लेयर खेल रहे हैं. और वहां PSL में कोई नहीं आया है.  

ये भी पढ़ें - शाहिद अफरीदी बाज नहीं आए, धवन की बात पर कुछ ऐसा लिखा है, जवाब मिलना तय है

पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में हुआ सबसे घातक हमला है. पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की है. और भारत ने इसके लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है.

वीडियो: शाहिद अफरीदी ने पहलगाम पर बयान दिया, दानिश कनेरिया ने बुरा सुना दिया