कहानी निकोला टेस्ला की, जिनसे एडिसन खार खाते थे
टेस्ला को ग़लत साबित करने के लिए एडिसन ने सबके सामने एक आदमी को करंट से मरवा डाला था क्या ?
Advertisement
निकोला टेस्ला की कहानी काफी पेचीदा है. यानी जुलाई नौ और दस, 1856. इस वक्त पैदा हुआ ये क्रोएशियन (उस वक्त की ‘हिस्ट्री की जियोग्राफी’ के हिसाब से ऑस्ट्रियन) लड़का एक पादरी की संतान था. एक लड़ाई हुई.वॉर ऑफ़ करंट. जहां एक तरफ एडिसन और उनकी डीसी थी और दूसरी तरफ टेस्ला और उनकी एसी.बहरहाल यही वो अविष्कार था जो आज-कल के तीन ‘एडवांस’ टेक्निक में काम आता है. मतलब दुनिया का पहला रोबोट, दुनिया की पहली गाइडेड मिसाइल और दुनिया का पहला रिमोट कंट्रोल – ये तीनों अविष्कार टेस्ला ने एक ही प्रयोग में कर डाले थे.
Advertisement
Advertisement