The Lallantop
Logo

कुलदीप यादव ने KKR के खिलाफ मैच-विनिंग परफॉर्मेंस देकर क्या कह दिया?

कुलदीप का KKR के खिलाफ़ बेहतरीन रिकॉर्ड है.

Advertisement

कुलदीप यादव. टीम इंडिया के लेग स्पिनर. कुलदीप का करियर तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. बहुत कम उम्र में डेब्यू के बाद वह लंबे वक्त तक साइड लाइन भी रहे. कुलदीप को साल 2014 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. लेकिन वहां उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हुआ, ऐसा उनके फ़ैन्स को लगता है.और फिर साल 2022 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप को खरीदा. और इसके बाद से वह KKR के खिलाफ़ गदर ही काट रहे हैं. 20 अप्रैल, गुरुवार को भी कुलदीप ने ऐसा ही कुछ किया. उन्होंने KKR के खिलाफ़ तीन ओवर्स में 15 रन देकर दो विकेट निकाले. उन्होंने जेसन रॉय और अनुकूल रॉय को आउट किया. देखिए वीडियो.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement