The Lallantop
Logo

महेंद्र सिंह धोनी के वो चार बड़े मोमेंट्स, जिसके बारे में बार-बार जानने का जी करे

7 नंबर की जर्सी वाले कैप्टन कूल ने कहा अलविदा.

महेंद्र सिंह धोनी. कैप्टन कूल. द ग्रेट फिनिशर. बेहतरीन विकेटकीपर. आज़ादी वाले दिन 15 अगस्त को उनके इंस्टाग्राम पर ऊपर लिखे गीत के साथ एक कोलाज दिखता है. धोनी के करियर की तस्वीरें. और इसी के साथ रिटायरमेंट की बात लिख देते हैं. 7 नंबर की जर्सी पहनने वाला झारखंड के रांची से निकला लड़का, ग्लव्स को बार-बार खोलकर बंद करते हुए लंबे-लंबे अनगढ़ शॉट्स भांजने वाला, चीते की तरह पिच पर दौड़ने वाला ये शख्स भारतीय क्रिकेट का कितना बड़ा नाम है और रहेगा, इस पर बातें होती रही हैं. होती रहेंगी. फिलहाल उनके करियर के कुछ बड़े मोमेंट्स पर सरसरी निगाह डालते हैं. देखिए वीडियो.