The Lallantop
Logo

फरीदा जलाल की तीन फिल्में जो हर किसी को देखनी चाहिए

साथ जो एक्टर आया था वो आगे चल के सुपरस्टार बना.

Advertisement
फरीदा जलाल. एक अभिनेत्री जो अपने करियर के शुरूआती दौर में ही टाइपकास्ट कर दी गई. या तो बहन के रोल के लिए या फिर हीरो की वो मंगेतर जिसे ठुकराकर हीरो हीरोइन का हो जाता है. इसके बावजूद भी अगर नाम लेने भर से किसी कलाकार की सूरत आपकी आंखों के सामने झट से आ जाए, तो उसका करियर सफल ही माना जाएगा. फरीदा जलाल यकीनन उनमें से एक है. आधी शताब्दी तक चला और अभी भी जारी उनका फिल्म करियर ये बताने के लिए काफी है कि उन्हें सराहा जाता रहा है. पचास सालों से फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सेवायें दे रही फरीदा जलाल का जन्म 14 मार्च 1949 को हुआ था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement