ICC ने रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. ICC ने एलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन फाइनल एक ही देश में होंगे. सिंगापुर में हुई ICC की बैठक में ये फैसला किया गया है. ICC ने अगले तीनों फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को दी है. पिछली तीन बार से इंग्लैंड में ही WTC के फाइनल का आयोजन किया जा रहा है.
भारत को नहीं मिली WTC फाइनल की मेजबानी, इस देश ने मारी बाजी
WTC की मेजबानी की रेस में BCCI भी थी, लेकिन मेजबानी नहीं मिलने से उसे एक बड़ा झटका लगा है. इसके पीछे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को कारण माना जा रहा है. भारत न पाकिस्तान जाता है और न ही अब पाकिस्तान किसी टूर्नामेंट के लिए भारत आता है.

ICC ने जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक WTC फाइनल 2027, 2029 और 2031 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. ICC ने अपने बयान में कहा,
हाल के फाइनल की मेजबानी में सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 के सीजन लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी दी जाती है.
मीडिया खबरों के मुताबिक BCCI भी मेजबानी की रेस में था लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं मिली. ये BCCI के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि बोर्ड के पूर्व सचिव फिलहाल ICC के चेयरमैन हैं. इस मुद्दे को लेकर इसी साल जिम्बाब्वे में ICC के चीफ एक्सक्यूटिव्स की बैठक में चर्चा भी हुई थी. मेजबानी न मिलने के पीछे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को कारण माना जा रहा है. भारत न पाकिस्तान जाता है और न ही अब पाकिस्तान किसी टूर्नामेंट के लिए भारत आता है. ऐसे में अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचे तो मेजबान होने के बावजूद भारत को ये मैच कहीं और कराना पड़ेगा. माना जा रहा है कि इसी स्थिति को देखते हुए भारत को मेजबानी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें - 'हर फॉर्मेट में टीम का अलग कोच हो', गंभीर को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया
2021 में पहला WTC फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था. यहां न्यूजीलैंड को जीत मिली थी. इसके बाद 2023 का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर फाइनल हुआ था और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की. वहीं, इस साल तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जहां जीत साउथ अफ्रीका को मिली.
सिंगापुर में हुई इस बैठक में दो नए फेडरेशंस को एसोसिएट देश का दर्जा दिया गया है. तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन है भी अब ICC का हिस्सा होंगे. इस तरह अब कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है. इन दोनों देशों में पिछले कुछ सालों ने रीजनल स्तर पर क्रिकेट के विकास पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है. ऐसे में ICC की सदस्यता मिलने के बाद इन दोनों देशों में क्रिकेट अब तेजी आगे बढ़ने की उम्मीद है.
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद इस दिन होगा भारत-पाक क्रिकेट मैच