The Lallantop
Logo

गुजरात दलित आन्दोलन के हीरो जिग्नेश मेवानी का क्या हुआ

जिग्नेश की बुलाई दलित अस्मिता यात्रा में तकरीबन 20,000 दलितों ने हिस्सा लिया. वे गुजरात की राजनीति में उभरता चेहरा हैं.

Advertisement
वडगाम सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित थी. इस सीट पर कांग्रेस के मनेलाल जेठाभाई वाघेला ने बीजेपी के फकीरभाई राघाभाई वाघेला को करीब 22 हजार वोटों से मात दी थी. 2007 में भी ये सीट सुरक्षित ही थी. तब इस सीट पर बीजेपी के फकीरभाई राघाभाई वाघेला ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के दौलतभाई परमार को करीब 10 हजार वोटों से मात दी थी. इस बार बीजेपी ने विजयभाई हरखाभाई को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. ऊना आंदोलन से निकले दलित नेता जिग्नेश मेवानी इस सीट से उम्मीदवार हैं, जिन्हें कांग्रेस समर्थन दे रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement