The Lallantop
Logo

IPL 2023: Dhoni Pathirana Umpire विवाद पर पूर्व अंपायर का कॉमेंट धोनी फ़ैन्स को गुस्सा दिला देगा

'कुछ लोग खेल से भी बड़े हैं.'

महेंद्र सिंह धोनी. ये गलत हो ही नहीं सकते. ऐसा इनके फ़ैन्स मानते हैं. माही आर्मी किसी भी हाल में धोनी की गलती नहीं मानती. लेकिन इससे दुनिया को क्या फ़र्क पड़ता है. लोग तो गलत को गलत कहेंगे ही. और ऐसा कहने वालों में ICC के पूर्व अंपायर हैरेल हार्पर भी शामिल हो गए हैं.