IPL 2023 से 2027 के लिए जारी मीडिया राइडट्स की बोली पूरी हो गई है. BCCI ने मीडिया के अधिकार बेचने के लिए दो अलग-अलग ग्रुप बनाए थे. जिनमें टीवी राइट्स के लिए पैकेज A और डिजिटल राइट्स के लिए पैकेज B बनाया गया था. क्रिकइंफो से मिल रही ख़बर के मुताबिक पैकेज A, टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच में बिके हैं. वहीं पैकेज B यानी डिजिटल राइट्स के लिए सबसे बड़ी बोली 48 करोड़ रुपये प्रति मैच की लगाई गई है. देखें वीडियो
IPL मीडिया राइट्स 2022 की वैल्यू जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
IPL 2023-27 के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच में बिके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement