The Lallantop
Logo

INDvsAUS: किस मामले में कोहली, स्मिथ जैसों से आगे हैं जडेजा?

और दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर तो हैं हीं.

Advertisement

जब भी रविंद्र जडेजा का ज़िक्र होता है. उनकी बोलिंग पर सबसे ज्यादा बात होती है. जड्डू भले ही ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं लेकिन उनकी बैटिंग से लोग उतना कन्विंस नहीं दिखते. लेकिन आंकड़ों में झांके तो यह जड्डू के साथ नाइंसाफी है. जडेजा गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल हैं. इस कमाल का सबसे ताजा शिकार ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई है. कुल 173 के टोटल पर ऋषभ पंत को आउट करने के बाद उन्हें लगा था कि अब इंडिया की पारी ढह जाएगी. कैप्टन अजिंक्य रहाणे आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बचे हुए थे. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement