यूटिलिटी यानी उपयोगिता. न्यूज़रूम से लेकर क्रिकेट के मैदान तक, हर टीम में ऐसे खिलाड़ियों की बड़ी पूछ होती है जिन्हें कोई भी काम दे दो, वो रिजल्ट टॉप क्लास देते हैं. इन्हें कहते हैं यूटिलिटी प्लेयर्स. क्रिकेट के केस में कहें तो बैट, बॉल, फील्डिंग ग्लव्स कुछ भी थमा दो, सबमें कमाल कर देने वाले प्लेयर्स. भारतीय टीम शुरुआत से ही ऐसे प्लेयर्स के मामले में किस्मत वाली रही है. एकनाथ सोलकर के क़िस्से तो हमने आपको पहले ही सुनाए हैं. आज नंबर रुसी सूरती का. भारतीय क्रिकेट के शायद पहले यूटिलिटी प्लेयर. देखिए वीडियो.
भारतीय क्रिकेटर रुसी सूरती के वो किस्से, जो ऑस्ट्रेलिया के शहर क्वींसलैंड तक फैले हैं
कहा जाता है कि अगर वो 20 साल बाद पैदा होते और वन डे के लेजेंड होते.
Advertisement
Advertisement
Advertisement