The Lallantop
Logo

इंडिया A और न्यूज़ीलैंड XI के बीच हुए वॉर्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ ने बनाए 150 रन

डोपिंग के लिए बैन झेलने के बाद शॉ का यह नीली जर्सी में पहला टूर है.

पृथ्वी शॉ. एक नाम जो इंडियन क्रिकेट का फ़्यूचर है. क्रिकेट पंडित बताते हैं कि शॉ की बैटिंग में सचिन तेंडुलकर का अक्स दिखता है. इन दावों को समय-समय पर शॉ ने सही साबित भी किया है. हालिया समय में उनकी बैटिंग का शानदार नमूना दिखा न्यूज़ीलैंड में. न्यूज़ीलैंड XI के ख़िलाफ़ शानदार शतकीय पारी आपको ध्यान से देखनी चाहिए. गेंद और बल्ले का खूबसूरत तालमेल आंखों में बस जाएगा.