The Lallantop
Logo

रोहित-शुभमन की बैज़बॉल में कुटाई देख अपनी ही टीम पर क्या बोले अंग्रेज?

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी अब अपनी टीम को चेतावनी देने के साथ भारत की अपनी बैज़बॉल की खूब तारीफ़ कर रहे हैं.

धर्मशाला टेस्ट के पहले दोनों दिन भारत के नाम रहे. टीम इंडिया ने पहले बोलिंग और फिर बैटिंग में इंग्लैंड को खूब परेशान किया. पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 218 रन पर समेट दिया था. इसके बाद टीम ने बैटिंग में  दिन का अंत मजबूत रहते हुए किया. फिर दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लिश बोलर्स के हाथ कुछ नहीं लगा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पूरा सेशन इंग्लैंड के बोलर्स को कूटते हुए निकाल दिया. और यही देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी इनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए. देखें वीडियो.