The Lallantop
Logo

IND-AUS: एरॉन फिंच ने इंडिया के खिलाफ कौन सा रिकॉर्ड बनाया?

तीसरे टी20 में खेलने उतरे तो कांड हो गया.

Advertisement

एरॉन फिंच. भारत के खिलाफ 2020 होम सीरीज़ में क्या गर्दा उड़ाए पड़े थे. वनडे सीरीज़ में तो ऐसी बैटिंग की कि भारत को हार देखने ही पड़ी. जबकि पहले टी20 में भी बढ़िया 35 रन बनाए. लेकिन इसके बाद चोट लगी और दूसरे टी20 से बाहर हो गए, फिर तीसरे टी20 में खेलने उतरे तो उनके साथ कांड हो गया. एरॉन फिंच को आईपीएल में नेट्स में गेंदबाज़ी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने ज़ीरो के स्कोर पर चलता कर दिया. वाशिंगटन आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच की टीम आरसीबी का हिस्सा हैं. शायद इसलिए ही उन्होंने फिंच की कमज़ोरी को भांपते हुए उन्हें कैच आउट करवा दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement