जब विधानसभा चुनाव होते हैं, तो बहुतेरे चुने गिने जाते हैं और पहुँचते हैं विधानसभा. गाड़ी और घर के आगे प्लेटें लगती हैं. लिखा होता है ‘विधायक’. इन विधायकों को काम करने के लिए सैलरी भी मिलती है और भत्ते भी. क्षेत्र में काम कराने वास्ते विधायक निधि भी मिलती है. इस पूरे गणित पर तफ़सील से बात करेंगे लेकिन पहले बहाना बता देते हैं कि बात क्यों करेंगे. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाई है. लगभग 60 परसेंट तक. पहले 54 हजार रुपए मिलते थे, अब मिलेंगे लगभग 90 हज़ार रुपये.कैबिनेट ने 3 अगस्त को इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी. वीडियो देखिए.
दिल्ली में विधायकों की सैलरी तो बढ़ गयी, बाकी राज्यों में विधायकों की सैलरी और फायदे जान लीजिए
केजरीवाल सरकार ने विधायकों की सैलरी 54 हजार रुपरए से बढ़ा कर 90 हजार रुपए कर दी है
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement