The Lallantop
Logo

ग्रेस मार्क्स के चक्कर में थामी हॉकी! भारत को दो ओलंपिक्स मेडल जिताने वाले श्रीजेश की कहानी मेजदार है

PR Sreejesh इंडियन हॉकी का चेहरा बन चुके हैं. लगातार दो ओलंपिक्स मेडल जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कहने वाले Sreejesh बचपन के दिनों में हॉकी नहीं खेलना चाहते थे. लेकिन ग्रेस मार्क्स के चक्कर ने उनका जीवन बदल दिया.

Advertisement

तारीख, 5 अगस्त 2021. इंडियन हॉकी टीम (Indian Hockey Team) 41 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर चुकी थी. वो इंतज़ार था, ओलंपिक्स मेडल जीतने का. ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में 1-3 से पिछड़ने के बाद इंडियन हॉकी टीम ने शानदार वापसी की और मैच को 5-4 से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कई तस्वीरें आईं, जिसे देख इंडियन फ़ैन्स की आंखों में आंसू आ गए. इसी दिन एक और तस्वीर सामने आई. हॉकी गोल पोस्ट की छत पर बैठे एक प्लेयर की. सॉरी प्लेयर नहीं, तब तक सुपरस्टार बन चुके एक प्लेयर की. नाम है पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh). उनकी ये तस्वीर Iconic हो चुकी थी. क्रिकेट को पूजने वाले देश के कई घरों में आपको इसके पोस्टर दिख जाएंगे. पीआर श्रीजेश के हॉकी स्टार बनने की कहानी काफी मजेदार है. जानने के लिए देखें वीडियो-

Advertisement

Advertisement
Advertisement