The Lallantop
Logo

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी, जो 'तारे जमीन पर' के ठीक उलट है

‘हिचकी’ इसी प्रॉब्लम से जूझने वाली एक लड़की की कहानी है. लड़की का नाम है नैना माथुर.

‘हिचकी’ नहीं टूरेट सिंड्रोम. ये हिचकी जैसी एक सिचुएशन होती है. इसमें आपके मुंह से ‘हॉ-हॉ और च-च’ जैसी अजीबोगरीब आवाज़ आने लगती है. इसके फिल्म में ऐसे सम अप किया जाता है- ‘ये एक न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम है. जब ब्रेन में कई सारे तार एक साथ नहीं जुड़ते तो शॉक लगता है, जिसके चलते ऐसी आवाज निकलती है.’