ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के समय ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ट्रोल किया गया था. पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) से दोस्ती के कारण उनकी देशभक्ति तक पर सवाल तक उठाए गए थे. नीरज चोपड़ा ने अब इंटरनेशनल मीडिया के सामने साफ किया कि अरशद उनके दोस्त नहीं हैं. जो कुछ पाकिस्तान (Pakistan) ने किया है उसके बाद वो अरशद से सामने से बात नहीं करेंगे.
अरशद नदीम को क्या समझते हैं? नीरज चोपड़ा ने बताया सच
Neeraj Chopra ने अपने नाम पर हो रहे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के Arshad Nadeem को भारत आने का न्योता दिया था. हालांकि अरशद ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया था. इस कारण लोगों ने नीरज के साथ-साथ उनके परिवार को भी ट्रोल किया था.

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उनसे यहां सवाल किया गया था कि अरशद के साथ उनकी दोस्ती पर भारत-पाकिस्तान के तनाव का असर होगा. नीरज ने कहा,
मेरा अरशद नदीम से कोई बहुत मजबूत रिश्ता नहीं था. मेरे एथलेटिक्स में कई दोस्त हैं, लेकिन अरशद उनमें नहीं आते. हम एक ही खेल से जुड़े हैं, इसलिए उनसे बात होती थी. हालांकि जो चीजें पिछले कुछ दिनों में हुई हैं, उसके बाद पहले जैसी चीजें नहीं होंगी. हां, अगर कोई सामने से आकर इज्जत से बात करेगा तो मैं इज्जत से जवाब दूंगा.
यह भी पढ़ें - नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में शामिल, लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली
पहलगाम अटैक के बाद ट्रोल हुए थे नीरज चोपड़ादरअसल, नीरज चोपड़ा ने अपने नाम पर हो रहे टूर्नामेंट के लिए अरशद नदीम को न्योता दिया था. पहलगाम अटैक के बाद नीरज चोपड़ा को इसके लिए ट्रोल किया गया था. लोगों ने उनकी मां तक को ट्रोल किया. जिसके बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सफाई दी थी. उन्होंने लिखा,
मैंने अरशद को जो न्योता भेजा, वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को था. इससे ज्यादा या कम कुछ नहीं था. नीरज चोपड़ा क्लासिक का मकसद भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना था. सभी खिलाड़ियों को पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले न्योते भेजे गए. जो कुछ हुआ, उसके बाद नदीम के खेलने का सवाल ही नहीं था.
बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 24 मई को होने वाले इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. यह टूर्नामेंट अब कब होगा यह तय नहीं है. लेकिन ये बात साफ है कि अरशद नदीम इसका हिस्सा नहीं होंगे. नीरज चोपड़ा को भारत की टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन, 1948 के Para-31 के तहत लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है. नौ मई को जारी किए गए नॉटिफिकेशन के मुताबिक नीरज की ये रैंक 16 अप्रैल 2025 से ही लागू हो गई है.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?