फिल्ममेकर्स Radhika Rao और Vinay Sapru ने 2002 में एक म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया था. इसमें उन्होंने 1972 में आई Samadhi फिल्म के गाने Kaanta Laga का रीमिक्स वर्ज़न इस्तेमाल किया था. इसे टी-सीरीज़ के रीमिक्स एल्बम DJ Doll के लिए तैयार किया गया था. ये गाना रिलीज होते ही भयंकर वायरल हो गया. मगर इसकी वजह इसका म्यूजिक नहीं, बल्कि वीडियो था. इस गाने में Shefali Jariwala नजर आई थीं, जिसपर काफी विवाद भी हुआ था. मामला सेंसर बोर्ड तक भी पहुंचा, जिसने इस वीडियो सॉन्ग के एडल्ट कॉन्टेंट को देखते हुए डायरेक्टर्स को वॉर्निंग भी दी थी. दिलचस्प बात ये है कि आलोचकों की इस लिस्ट में एक नाम Salman Khan का भी था. उन्होंने न केवल इस गाने पर नाराज़गी जताई थी. बल्कि डायरेक्टर जोड़ी को अपने घर बुलाकर खरी-खोटी भी सुनाई थी. हालिया इंटरव्यू में ये किस्सा खुद राधिका और विनय ने यही सुनाया.
जब 'कांटा लगा' देखकर भड़के सलमान ने डायरेक्टर को बुलाकर कहा, "ये सेक्सी काम है, कम किया करो"
मज़ेदार बात ये कि राधिका राव और विनय सप्रू को 'कांटा लगा' समेत कई रीमिक्स गाने बनाने का आइडिया भी सलमान खान को गाना सुनते देखकर ही आया था.
.webp?width=360)
राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में हिंदी रश को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने करियर के तमाम पहलुओं पर बात की. इसी बातचीत में उन्होंने ‘कांटा लगा’ गाने का रीमिक्स वर्ज़न और म्यूज़िक वीडियो बनाने पर भी बात की. मगर ये गाना सलमान को ठीक नहीं लगा. इस पर उन्होंने डायरेक्टर जोड़ी को घर बुलाकर समझाया. इस बारे में बात करते हुए विनय सप्रू ने कहा,
“एक बड़े स्टार (सलमान) ने हमें अपने घर बुलाया और कहा- 'मैं तुम्हें समझा रहा हूं राधिका-विनय, ये जो सेक्सी काम है, कम किया करो. अच्छा नहीं होता. तुम्हारे पास अच्छा और साफ दिमाग है!”
जब उनसे पूछा गया कि वो बड़ा स्टार कौन था, तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया. उन्होंने ये भी बताया कि वो कुछ नया ट्राय करना चाहते थे. और इसी कोशिश में उन्होंने ‘कांटा लगा’ का म्यूज़िक वीडियो बनाया था. उस गाने से पहले तक तो वो इमोशनल गाने ही बनाते थे. उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा,
"पहले हम फाल्गुनी पाठक के साथ प्यारे और मासूम गाने बनाया करते थे. हमने जगजीत सिंह और पंकज उधास के साथ भी काम किया. मगर क्रिएटिव इंसान के तौर हम और इवॉल्व होना चाहते थे!"
इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ‘कांटा लगा’ को रीमिक्स करने के आइडिया उन्हें कहां से आया. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि इसका आइडिया भी उन्हें समलान के घर पर ही आया था. राधिका और विनय ने बताया,
"एक दिन हम सलमान खान के घर गए थे. उस वक्त वो किशोर कुमार के गाने के झंकार बीट्स रीमिक्स चलाकर एक्सरसाइज कर रहे थे. वहीं से हमें ये ख्याल आया और भारत में रीमिक्स ट्रेंड की शुरुआत हुई!"
वैसे, सलमान को भी 'कांटा लगा' में इस जोड़ी का ‘सेक्सी’ काम भले पसंद न आया हो. लेकिन 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के साथ छोटे से सीन में नज़र आए. इस सीन में भी उस गाने का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा शेफाली, सलमान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा रही थीं. आगे चलकर सलमान ने राधिका और विनय के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लकी- नो टाइम फॉर लव’ में भी काम किया. इस फिल्म से स्नेह उल्लाल ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. जिनकी शक्ल ऐश्वर्या राय से मिलती थी.
राधिका और विनय ने 'कलियों का चमन', 'कांटा लगा', 'चढ़ती जवानी' जैसे गानों के रीमिक्स वर्ज़न के साथ म्यूज़िक वीडियोज़ डायरेक्ट किए. ये सभी गाने देशभर में बहुत हिट हुए. पिछले दिनों में उन्होंने ध्वनि भानुशाली के लिए 'वास्ते' और ‘लेजा रे’ जैसे म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट किए हैं. इसके अलावा राधिका राव और विनय सप्रू, ‘लकी- नो टाइम फॉर लव’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘यारियां 2’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इन दिनों वो ‘सनम तेरी कसम 2’ पर काम कर रहे हैं.
वीडियो: पहलगाम में आतंकवादी हमला पर बोले सलमान खान, 'एक बेकसूर को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर'