फुटबॉल में एक टर्म होता है - ओलंपिक गोल. इसका मतलब होता है कार्नर से सीधे गोल करना. इसके लिए प्लेयर को बॉल को बहुत कर्ल करवाना होता है. डेविड बेहकम और रोनाल्डिन्हो जैसे महान फुटबॉलर्स ने ये कारनामा कई बार किया है. ये कारनामा अब एक ऐसे भारतीय लड़के ने कर दिखाया है. जिसे कोई नहीं पहचानता. इस प्लेयर का नाम है हेमराज जौहरी. इस कमाल के गोल के बाद हेमराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया. लोग हेमराज को 'इंडियन मेसी' और 'उत्तराखण्डी रोनाल्डो' कहकर भी बुला रहे हैं. ये वीडियो इतना वायरल हुआ की उत्तारखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसे ट्वीट किया. देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर हेमराज को इंडियन मेसी बुला रहे है . हेमराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्या कहा ?
हेमराज जौहरी के एक गोल ने तहलका मचा दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement