कान्हा की नगरी में 6 बार से जीत रहे बीजेपी विधायक का सातवीं बार क्या हुआ?
क्या रहा कान्हा की नगरी द्वारका का हाल?
Advertisement
यूपी में जैसे अयोध्या है, मथुरा है, बनारस है जहां बीजेपी की हार का बड़ा संदेश जाता है. सबकी नज़र रहती है. वैसा ही हाल गुजरात की धर्म नगरी द्वारका सीट का है. कान्हा की नगरी द्वारका का. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के साथ ही यहां बीजेपी की जीत के बड़े मायने होते हैं. यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सिपाही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां 6 दिसंबर को रैली की थी. राहुल गांधी ने भी यहां दर्शन कर अपना गुजरात चुनाव अभियान शुरू किया था. पर ये सीट एक और बात को लेकर चर्चा में थी. यहां के विधायक पबुभा विरंभा मानेक की वजह से. जो लगातार 6 बार से चुनाव जीत रहे थे. इस बार सातवीं बार मैदान में उतरे और फिर जीत गए. जानिए इस सीट के पॉलिटिकल फ़ैक्टर.
Advertisement
Advertisement