जानिए क्या है जेनेवा समझौता? विंग कमांडर अभिनंदन के मामले में ये कहां से आया?
क्या सिर्फ युद्ध में लागू होता है जेनेवा कंवेन्शन?
Advertisement
युद्ध के समय जुमला चलता है, everything is fair in love and war. लेकिन एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो कहता है. ना, सब ठीक नहीं है. कुछ नियम तो होंगे ही. जिन्हें लांघा नहीं जाएगा. वो है जेनेवा कंवेंशन्स. जिसकी आजकल खूब चर्चा हो रही है. जेनेवा स्वित्ज़रलैंड के एक शहर का नाम है. तो जेनेवा कंवेन्शन्स का मतलब हुआ जेनेवा में हुए समझौते. ऐसे चार समझौते हैं, इसीलिए इसे कहते हैं जेनेवा कन्वेंशन्स. जानिए इसके बारे में जरूरी बातें.
Advertisement
Advertisement