लेजेंड्स लीग टूर्नामेंट (Legends League Cricket) में इंडिया कैपिटल्स (India Cpaitals) की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पूर्व क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत (S Sreesanth) से लड़ाई हो गई. इस विवाद को लेकर श्रीसंत ने गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीसंत के मुताबिक, गौतम गंभीर लगातार उन्हें फिक्सर-फिक्सर कहते रहे. अंपायर के सामने भी वो उन्हें फिक्सर कहकर ही बुलाते रहे. श्रीसंत ने साथ ही मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर को 'मिस्टर फाइटर' कहते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. देखें वीडियो.
बीच मैदान पर हुई लड़ाई, गंभीर ने श्रीसंत के पुराने जख्म कुरेद दिए?
श्रीसंत ने गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीसंत के मुताबिक, गौतम गंभीर लगातार उन्हें फिक्सर-फिक्सर कहते रहे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement