The Lallantop
Logo

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव बने ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर

रणदीव ने सहवाग के सामने जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी.

Advertisement

साल 2010 में 16 अगस्त को श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज चल रही थी. सीरीज का तीसरा मैच था भारत-श्रीलंका के बीच. भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. दूसरे एंड पर धोनी ने ओवर की तीनों गेंदें बिना स्कोर किए निकाल दीं. 35वें ओवर में सूरज रणदीव की पहली गेंद बल्लेबाज और कीपर दोनों के पार निकल गई. भारत के स्कोर में बाई के चार रन जुड़ गए. सहवाग क्रीज में खड़े मुस्कुरा रहे थे. आगे क्या हुआ, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement