The Lallantop
Logo

बाबर आज़म चैट लीक पर शाहिद अफरीदी की बात सही लगेगी!

Babar Azam को जानबूझकर बदनाम कर रहे हैं PCB चेयरमैन ज़का अशरफ़?

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की लीक चैट्स ने खूब बवाल मचाया हुआ है. पाकिस्तान के नेशनल न्यूज़ चैनल ने उनकी चैट्स पब्लिक कीं. और इसके बाद से फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी नाखुश हैं. सोमवार, 30 अक्टूबर को ARY नाम के पाकिस्तानी चैनल ने बाबर और PCB के COO सलमान नसीर के बीच की चैट का स्क्रीनशॉट पब्लिक किया. इस चैट में सलमान ने बाबर से PCB चीफ़ ज़का अशरफ़ को कॉल करने से जुड़ा सवाल किया था. जिसके जवाब में बाबर बोले थे कि उन्होंने ज़का को कोई कॉल नहीं किया. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement