The Lallantop

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, शुभमन गिल की कप्तानी में जीती पहली टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन की बड़ी जीत के बाद दिल्ली में भारत को सात विकेट से जीत मिली.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज जीती है. (Photo-PTI)

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज ने भरपूर कोशिश की, लेकिन भारत की ताकतवर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे उनकी फाइट काफी नहीं साबित हुई. वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का आसान-सा लक्ष्य दिया. मैच के आखिरी दिन भारत ने पहले ही सेशन में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत का परचम लहराया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मैच में क्या-क्या हुआ?

मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन एक विकेट खोया था जबकि आखिरी दिन उन्हें 2 और नुकसान उठाने पड़े. चौथे दिन  सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. भारत ने पांचवें दिन 63/1 से खेलना शुरू किया.  केएल राहुल ने दिन के पांचवें ओवर में दिन की पहली बाउंड्री लगाई.  29वें ओवर में रोस्टन चेज ने साई सुदर्शन को आउट किया. 
सुदर्शन ने 76 गेंदों में 39 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच चौके जडे. कप्तान शुभमन गिल आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने रोस्टन चेज के ओवर में छक्का और चौका लगाया, लेकिन उसी ओवर में आउट हो गए. इसके बाद भारत ने कोई और विकेट नहीं खोते हुए आसान जीत हासिल की. 

वेस्टइंडीज ने दी कड़ी चुनौती

इससे पहले भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी. जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. लेकिन फॉलोऑन के बावजूद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बना लिए. जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन की शानदार पारी खेली.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 173 रन से आगे बढ़ाई.  कैम्पबेल ने जडेजा की गेंद पर काउ कॉर्नर पर स्लॉग स्वीप से छक्का लगाकर शतक पूरा किया लेकिन फिर उनकी ही गेंद पर आउट हो गए.  उन्होंने होप के साथ तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 177 रन की साझेदारी कर टीम को पारी की हार से बचाया. इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज़ (40) और होप चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी के दौरान सहज दिखे. हालांकि भारत ने जब नई गेंद ली तो वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई. 

सिराज ने होप की पारी का अंत किया जबकि कुलदीप ने भी जल्दी-जल्दी तीन विकेट लिए. इनमें चेज़ का विकेट भी शामिल था. जस्टिन ग्रीवस (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) ने दसवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.  

Advertisement
भारत की गेंदबाजी धमाकेदार

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए और वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर किया. टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत, बेहतरीन बल्लेबाजी और असरदार गेंदबाजी के साथ वेस्टइंडीज को मात दी और सीरीज पर कब्जा जमाया. इस जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास और बढ़ा, और फैंस के बीच जश्न का माहौल बन गया.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दसवीं टेस्ट सीरीज जीती है.  साल 2002 के बाद से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है.  यह किसी भी देश का दूसरे के खिलाफ सबसे लंबा जीत का सिलसिला है. इस दौरान भारत ने 27 टेस्ट मुकाबले जीते हैं. वहीं भारत में यह वेस्टइंडीज की लगातार छठी हार है. यह हार का सिलसिला 2013 से शुरू हुआ था. उस समय डैरेन सैमी टीम के कप्तान थे जो कि अब टीम के कोच हैं.
 

वीडियो: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement