फिल्म रिव्यू: नानू की जानू
ये एक ढंग की फिल्म है जो खुश करती है
Advertisement
आपने कभी भूतिया कॉमेडी जैसे जॉनर का नाम सुना है. शायद. क्योंकि पहले भी इस टॉपिक पर फिल्में बन चुकी हैं. ‘हैल्लो ब्रदर’, ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ और हालिया रिलीज़ ‘गोलमाल अगेन’. हालांकि ऐसी किस फिल्म ने पिछली बार हमें तरोताजा किया था, याद नहीं आता. ख़ैर, इस श्रेणी की फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया अभय देओल अभिनीत ‘नानू की जानू’ का. जिसमें सिर्फ ‘नानू’ ही दिखे हैं. ‘जानू’ का एक्सटेंडेड कैमियो जैसा कुछ है. लेकिन बाकी फिल्मों के उलट ये मूवी आपको उम्मीद से कहीं ज़्यादा सर्व करती है. कहने का मतलब फिल्म जबर है.
Advertisement
Advertisement