फ़िल्म रिव्यू : ब्लैकमेल
ओवर-ऑल, फ़िल्म अच्छी है. इसमें बुरा जैसा कहने के लिए कुछ है नहीं
Advertisement
फ़िल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे आप सहेज कर घर ले जाएं या जो बहुत दिनों तक आपके साथ रहे. कोई मॉरल साइंस का लेक्चर नहीं. कोई भारी बातें नहीं. एक मज़ेदार फ़िल्म. जाइए, देखिये और मन करे तो भूल जाइए. ये फ़िल्म कोई बहुत बड़ा इम्पैक्ट नहीं डालने वाली है. लेकिन जो है वो सब बढ़िया है. फ़िल्म में एक गाना है जो फ़िल्म का थीम सॉंग कहा जा सकता है. फ़िल्म के साथ साथ चलता रहता है. मज़े को बढ़ा देता है.
Advertisement
Advertisement