The Lallantop
Logo

संजय दत्त और माधुरी की 'खलनायक' वाली जोड़ी को करन जौहर ने कैसे मनाया

संजय दत्त और माधुरी का प्यारा फिल्मी जोड़ा एक बार फिर साथ आ रहा है.

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिर एक बार साथ दिखेंगे. ये होगा करन जौहर की अगली फिल्म में. फिल्म का नाम ‘कलंक’ है. इसे डायरेक्ट करेंगे ‘2 स्टेट्स’ फेम अभिषेक वर्मन. ‘कलंक’ 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी. सारी बातें सिर्फ लिखकर नहीं बताते हैं कुछ वीडियो के लिए छोड़ देते हैं. वीडियो देखें.