The Lallantop

Exclusive: 'पहले अपनी बैटिंग...' पंत-गिल को कप्तानी मिलने की बातों पर पुजारा ने क्या कह दिया?

Rohit Sharma के रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर Cheteshwar Pujara ने इसको लेकर अपनी राय रखी है.

post-main-image
गिल-पंत को टेस्ट कप्तानी मिलने को लेकर पुजारा का बड़ा बयान (फोटो: PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है. क्रिकेट के गलियारों में दो नाम काफी चर्चा में हैं. शुभमन गिल(Shubman Gill) और ऋषभ पंत (
Rishabh Pant). हालांकि इसको लेकर बोर्ड की तरफ से अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया गया है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है.

पुजारा के मुताबिक इन खिलाड़ियों को पहले खुद का प्रदर्शन बेहतर करना होगा. पुजारा ने लल्लनटॉप के प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में कहा,

चाहे वह पंत हों या शुभमन गिल, इन खिलाड़ियों को पहले अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा. इन्हें पहले टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी. इसके बाद ही वे सही तरीके से कप्तानी कर पाएंगे.

पुजारा ने आगे कहा,

इन युवा खिलाड़ियों ने अभी तक सिर्फ व्हाइट बॉल यानी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कप्तानी की है. इन्होंने अभी तक रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है. उनके पास टेस्ट कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में अगर इन्हें कप्तानी मिलती है, तो देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: विराट-रोहित के रिटायर होने से नहीं पड़ेगा फर्क? गंभीर ने बड़ी बात कह डाली

पुजारा ने साथ ही यह भी कहा,

शुभमन और पंत दोनों ही काफी युवा खिलाड़ी हैं. बीच में बुमराह को लेकर भी कप्तानी की बात सामने आई थी. लेकिन जिस भी खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी, वह इंग्लैंड में क्या कमाल दिखा पाते हैं, यह बड़ा सवाल रहेगा. क्योंकि भारतीय टीम को लीड करना आसान नहीं है. इसलिए जो भी कप्तान बने, हमें उसे थोड़ा समय देना होगा.

अश्विन ने लिया था जडेजा का नाम

पुजारा से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भी टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी थी. अपने यूट्यूब शो 'ऐश की बात' में कप्तानी पर बात करते हुए अश्विन ने कहा था,

हर कोई गिल की बात कर रहा है. जसप्रीत बुमराह भी एक बड़े विकल्प के तौर पर सामने हैं. लेकिन हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल जाते हैं. अगर टीम किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है, तो पहले उसे किसी अनुभवी खिलाड़ी के नेतृत्व में दो साल तक तैयार करना चाहिए. उसके बाद ही उसे पूरी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए. आपको लगेगा कि मैं वाइल्ड कार्ड फेंक रहा हूं, लेकिन जडेजा यह भूमिका निभा सकते हैं.

बताते चलें कि इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 24 मई को होना है. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के साथ डब्ल्यूटीसी की नई साइकिल शुरू हो रही है. इससे ठीक पहले विराट और रोहित रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. अब देखना होगा कि टीम जब सेलेक्ट की जाएगी, उस समय किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

वीडियो: चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल का विकेट देख सिर पकड़ लेंगे.