The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: लैला मजनू

पुरानी लव स्टोरी को आज के दौर के मुताबिक रीक्रिएट किया गया है.

Advertisement
किसी अरब देश में एक लड़का-लड़की को प्यार हुआ. और ऐसा हुआ कि आज यानी हज़ारों साल बाद भी याद किया जा रहा है. लड़की का नाम लैला था. लड़के का कैस. लेकिन वो लड़की के प्यार में इतना डूब गया कि कभी निकल ही नहीं पाया. इसके बाद उसे लोग ‘मजनू’ बुलाने लगे. हालांकि, ये एक ट्रेजिक लव स्टोरी थी. अब इस प्रेम कहानी पर इम्तियाज़ अली ने फिल्म लिखी है. और डायरेक्ट की है, उनके भाई साजिद अली ने. ये सोचकर कि अगर उन लैला-मजनू की प्रेम कहानी आज के समय में घटती तो कैसी होती. वीडियो में देखिए फिल्म लैला-मजनूं का रिव्यू.

Advertisement
Advertisement
Advertisement