The Lallantop
Logo

वो स्वीट फिल्म जिसे ढूंढकर देखा जाना चाहिए

एक साइकिल बचाने के लिए दो बच्चों का तगड़ा संघर्ष.

Advertisement
कई फ़िल्में बिना किसी लंबे-चौड़े कैनवास के वो इम्पैक्ट डालने में सफल रहती हैं, जो कई बार बड़ी स्टार कास्ट या करोड़ों का बजट मिलाकर भी नहीं मुमकिन हो पाता. आज की फिल्म ‘एलिजाबेथ एकादशी’ ऐसी ही एक फिल्म है. स्वीट सी कहानी और शानदार परफॉरमेंसेस! और क्या ही चाहिए एक सिनेमाप्रेमी को. ‘एलिजाबेथ एकादशी’ कहानी है एक साइकल और उससे इश्क करते दो मासूम बच्चों की. एलिज़ाबेथ उस साइकिल का नाम है. वो साइकल जो गरीबी की राह पर शहीद होने ही वाली है.वीडियो में देखिए इस फिल्म का रिव्यू.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement