पुर्तगाल (Portugal) के 40 साल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को भी पोएटिक जस्टिस मिल गया है. यूएफा नेशंस लीग (UEFA Nations League) के फाइनल मुकाबले में गोल दागकर बराबरी दिलाने वाले रोनाल्डो के लिए ये ट्रॉफी कितनी अहम है. वो पेनाल्टी शूटआउट में टीम की जीत के बाद उनके इमोशंस से साफ पता चल रहा था. म्यूनिख में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन (Spain) को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया. पहले हाफ के खत्म होने से एक मिनट पहले स्पेन ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
स्पेन को हराकर यूएफा नेशंस लीग चैंपियन बना पुर्तगाल
UEFA Nations League के फाइनल मुकाबले के पहले हाफ के खत्म होने से एक मिनट पहले स्पेन ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement