The Lallantop
Logo

रूट को नहीं दिया 'साफ' आउट, अंपायर की करनी पर क्या बोल गए रवि शास्त्री?

इंग्लैंड का दूसरा विकेट 58 के टोटल पर गिरा. और इसी स्कोर पर जो रूट भी आउट हो जाते. लेकिन अंपायर मरी इरास्मस ने एक ब्लंडर कर दिया. उन्होंने 'संदिग्ध' DRS कॉल पर जो रूट को LBW नहीं दिया.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जारी है. हैदराबाद में चल रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की. बैज़बॉल वाली टेक्नीक अपनाई और तेजी से रन जोड़े. खासतौर से उनके ओपनर्स, ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. दोनों ने मिलकर टीम को पचास के पार पहुंचा दिया. लेकिन जैसे ही रोहित ने स्पिनर्स को गेंद दी, इंग्लैंड के विकेट्स गिरने लगे. अश्विन ने दो ओवर्स से भी कम में पहला विकेट ले लिया. उन्होंने डकेट को LBW किया. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement