The Lallantop
Logo

बेन स्टोक्स मैच हार बोले, इंडिया के साथ हमने सही किया!

भारत ने Vizag Test में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया. हालांकि इस हार के बाद भी बेन स्टोक्स और केविन पीटरसन अपनी टीम के अप्रोच से बहुत खुश हैं.

Advertisement

इंग्लैंड वाले वाइज़ाग में हार गए. हालांकि ये हार भी उनकी 'अकड़' कम नहीं कर पाई है. स्टोक्स बोले, हमें खुद पर पूरा यक़ीन था कि हम ये टोटल चेज़ कर सकते थे. हम जिस तरह से ऐसे चैलेंज्स लेते आए हैं, वो बताता है कि हम क्या हैं. ऐसे पलों में, जब आपके ऊपर स्कोरबोर्ड का प्रेशर होता है, तभी व्यक्तिगत तौर पर हम अपना बेस्ट देते हैं. हमने जिस तरह से ये काम किया और भारत पर प्रेशर डाला, ये कमाल था. दुर्भाग्य से हम रिज़ल्ट के सही तरफ़ नहीं रहे. देखें वीडियो.

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement