Virat Kohli और Gautam Gambhir. भारतीय क्रिकेट के दो टॉप बैट्समैन. विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान में अपने एग्रेशन के लिए तो जाने जाते ही हैं, मैदान के बाहर भी दोनों के बीच बहुत कुछ चलता रहता है. दोनों के बीच के विवाद भी खबरों में बने रहते हैं. ऐसा ही एक और विवाद सामने आया है. इस बार बाकायदा वीडियो भी वायरल है.
गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!
गौतम गंभीर ने अपने इस इशारे पर सफाई दी है और इसे पाकिस्तानियों से जोड़ दिया है.
दरअसल, श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 में गौतम गंभीर बतौर कमेंटेटर पहुंचे हैं. 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मैच चल रहा था. मैच कई बार बारिश की वजह से रुका. इसी बीच गौतम गंभीर क्राउड के बीच होते हुए कॉमेंटेटर्स बॉक्स की तरफ जा रहे थे. तभी वहां मौजूद विराट कोहली के फैंस ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगे. उसके बाद जो हुआ, वो अब चर्चा में है. आरोप है कि गंभीर ने विराट के फैंस की तरफ ‘मिडिल फिंगर’ दिखा दी जो एक भद्दा इशारा माना जाता है.