The Lallantop
Logo

आशीष नेहरा और पार्थिव पटेल को ईशान किशन की बल्लेबाजी में कौन सी कमी दिख गई?

आशीष नेहरा और पार्थिव पटेल ने ईशान किशन के ढेरों रन्स के बावजूद उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैच की T20 सीरीज़ खत्म होने के बाद IPL की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा और पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन के ढेरों रन्स के बावजूद उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने इस सीरीज़ में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए. लेकिन फिर भी आशू पा और पार्थिव को इस प्रदर्शन में कमी नज़र आई.