पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर को गिरफ्तार (Youtuber Jyoti Malhotra Arrest) किया गया है. इस बीच उनके पिता हरीश मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Father) का बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी बेटी का बचाव किया है. ज्योति के पिता ने कहा कि उनकी बेटी पाकिस्तान गई थी. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी बेटी का पाकिस्तान में कोई दोस्त है तो क्या वह उनसे बात नहीं कर सकती?
'क्या दोस्ती गुनाह है?' जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने पूछा सवाल
Jyoti Malhotra Arrest: पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान जाने से पहले सभी ज़रूरी परमिशन ले ली थीं.

ज्योति के पिता हरीश ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा,
वह यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के लिए पाकिस्तान और दूसरी जगहों पर जाती थी. अगर वहां उसके कुछ दोस्त हैं तो क्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? मेरी कोई मांग नहीं है. लेकिन हमें हमारे फोन दे दो. पुलिस ने हमारे पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनके पूरे परिवार के मोबाइल, बैंक स्टेटमेंट, लैपटॉप और पासपोर्ट आदि ज़ब्त कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान जाने से पहले सभी ज़रूरी परमिशन ले ली थीं.
उन्होंने कहा,
मैं कभी ज्योति से नहीं पूछता था कि वह कहां जा रही है. वह बस इतना बताती थी कि दिल्ली जा रही हूं. चार-पांच दिन में आऊंगी क्योंकि फिर टेंशन हो जाती है मुझे. उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. अगर इंसान तो कहीं जाएगा तो परमिशन लेकर ही जाएगा. वह भी पुलिसवालों से परमिशन लेकर ही गई थी.
बता दें कि ज्योति समेत कुल छह लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान के लिए जासूसी की और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराई.
कौन हैं ज्योति मल्होत्राज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with Jo) नाम से एक यूट्यूब चैनल है. उनके चैनल पर क़रीब 3.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. यह यात्रा उन्होंने हाई कमीशन के जरिए वीज़ा लेकर की थी. इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई.
आरोप है कि ज्योति को दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के ज़रिए पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (PIO) से मिलवाया गया. इन्होंने ही पाकिस्तान में ज्योति के लिए आने-जाने और रहने की सुविधा मुहैया कराई. यह भी आरोप है कि ज्योति ने वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड (Encrypted) प्लेटफॉर्म के ज़रिए PIO से संपर्क बनाए रखा.
वह पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान गई थी. आरोप है कि ज्योति ने न सिर्फ पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव इमेज पेश की, बल्कि पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं. इस मामले में उन्होंने लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है.
वीडियो: अय्यर को बेहतरीन कप्तानी का श्रेय नहीं मिलने पर भड़के गावस्कर, गंभीर को भी सुना दिया!