The Lallantop

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने इसलिए भेजे थे ड्रोन, रिपोर्ट में जो सामने आया वो चौंकाने वाला है!

Pakistan Drone Attack: भारत ने जिन ड्रोन्स को मार गिराया, उनमें कई ड्रोन ऐसे भी शामिल थे, जिनमें कोई कैमरा या निगरानी डिवाइस नहीं थी. पाकिस्तान ने इस तरह के ड्रोन्स क्यों भेजे? अब इसके पीछे की वजह सामने आयी है.

Advertisement
post-main-image
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन्स को मार गिराया (फोटो: आजतक)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन भेजना शुरू कर दिया (Pakistan Drone Attack). ये ड्रोन झुंड में भेजे गए और इसी झुंड में पाकिस्तान ने निगरानी और हमलावर ड्रोन्स भी भेजे. भारत ने जिन ड्रोन्स को मार गिराया, उनमें कई ड्रोन ऐसे भी शामिल थे, जिनमें कोई कैमरा या निगरानी डिवाइस नहीं थी. पाकिस्तान ने इस तरह के ड्रोन्स क्यों भेजे? अब इसके पीछे की वजह सामने आई है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की यह रणनीति थी कि वह ड्रोन भेजकर भारतीय सैन्य ठिकानों का नक्शा बनाएं, खुफिया जानकारी जुटाएं, हमले करे और एयर डिफेंस को कमजोर करे. उन्होंने बताया, 

इनमें से कई ड्रोन छोटे थे, जिनमें कोई कैमरा या निगरानी डिवाइस नहीं थी. इन ड्रोन्स का उद्देश्य बस इतना था कि रडार को क्षमता से ज्यादा अव्यवस्थित किया जा सके, एयर डिफेंस की खुफिया जानकारी इकट्ठी की जा सके और भविष्य में एयर डिफेंस नेटवर्क में कमियों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

सूत्र ने कहा कि इस तरह के ड्रोन्स भेजने का एक उद्देश्य और भी था. वो था- भारतीय गोला-बारूद और मिसाइलों को खत्म करना. साथ ही इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम की लोकेशन को रिकॉर्ड करना और ताकि उन्हें अव्यवस्थित किया जा सके. उन्होंने खुलासा करते हुए आगे कहा कि ड्रोन घुसपैठ की वजह से भारतीय गोला-बारूद की जरूरी खपत हुई और भारी मात्रा में गोलीबारी से नागरिक आबादी में भय पैदा हो गया. जैसा पाकिस्तान चाहता था.

ये भी पढ़ें: अमृतसर पर हमला करने आया पाकिस्तान का ड्रोन, आर्मी ने उड़ा दिए परखच्चे, वीडियो रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और दूसरे अहम ठिकानों का नक्शा बनाने के लिए भेजे गए निगरानी ड्रोनों में LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) तकनीक का भी इस्तेमाल किया. भारत ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों में कुछ तुर्की UAV (मानव रहित हवाई वाहन) का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एयर डिफेंस तोपों का इस्तेमाल करते हुए घुसपैठ के तुरंत बाद इन ड्रोन्स को ट्रैक किया और मार गिराया.

Advertisement

वीडियो: भारत के पास हैं उन्नत ड्रोन, पूर्व वायुसेना अफसर ने बताई कहां तक मार सकते हैं...

Advertisement