अमावस: हॉरर फिल्म की इंडियन रेसिपी
भूत वाली पिच्चर.
एक बर्तन लीजिए. ओह सॉरी.. हम खिचड़ी थोड़े ही बना रहे हैं. फिल्म बनानी है. हां, तो एक चश्मे वाला हीरो लीजिए. (जो स्वेटर ज़रूर पहनता हो.) फिर एक-दो सुंदर सी लगने वाली कन्याएं लें. कहानी का प्लॉट किसी हिल स्टेशन पर रखिए. वहां वो जो धुंध वगैरह होती है, न वो भूतों को सूट करती है. हीरो-हीरोइन के रहने का घर कुछ ऐसा चुनिए जिसे देखकर लगे कि हड़प्पा संस्कृति के बाद से वहां किसी ने कदम नहीं रखा. फिल्म अमावस को देखने के बाद