क्या होता है पिच पर मौजूद 'डेंजर एरिया'?
इस एरिया में घुसने पर आमिर-वहाब को मिली थी वॉर्निंग.
Advertisement
क्रिकेट में बहुत कुछ ऐसा होता है जो कि होता तो है मगर दिखता नहीं. हम बात करेंगे उस एक अनोखी और न देखी जा सकने वाली चीज़ की जिसके कारण इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज़ को वॉर्निंग मिली. ये चीज़ है डेंजर एरिया. यानी ख़तरे वाली ज़मीन. कैसे ख़तरा? बॉलर या बैट्समेन के जूतों से ख़तरा. क्या है ये ख़तरा? क्यों है ये ख़तरा? और कैसे होता है ख़तरा, सब समझाते हैं.
Advertisement
Advertisement