The Lallantop

इंजीनियर बहू ने सास को थप्पड़ जड़ा, लात मारी, फिर घसीटा, गाजियाबाद का वीडियो वायरल

पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वो कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गई.

Advertisement
post-main-image
जांच में पता चला है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकांक्षा की शादी ढाई साल पहले अंतरिक्ष से हुई थी. अंतरिक्ष भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुरुग्राम से काम करता है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. जहां एक महिला ने अपनी सास की बेरहमी से पिटाई की और उसे घसीटा, जबकि उसकी मां ने इस घटना का वीडियो बनाया (Ghaziabad Woman Thrashes Mother-In-Law). ये घटना शहर के एक आवासीय इलाके में हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

एक मिनट और 28 सेकंड का वायरल वीडियो दो महिलाओं के बीच झगड़े से शुरू होता है. एक युवा महिला, जिसकी पहचान आकांक्षा के रूप में हुई है, वो अपनी उसकी सास को पीटते हुए दिख रही हैं. आकांक्षा के हाथ में दो छोटे बैग दिख रहे हैं, जिससे लगता है कि वो कहीं से आई हुई थीं. साथ ही आकांक्षा की मां सीढ़ियों के किनारे खड़ी हैं. उनके हाथ में क्रॉस-बॉडी बैग और मोबाइल फोन है, और वो झगड़े की रिकॉर्डिंग कर रही हैं.

आकांक्षा को अपनी सास पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जो सीढ़ियों की ओर जाती हैं और पहली सीढ़ी पर बैठ जाती हैं. जैसे ही वो देखती हैं कि बहस रिकॉर्ड हो रही है, वो उठती है और फोन छीनने की कोशिश करती हैं. फिर ये हाथापाई में बदल जाती है. आकांक्षा दोनों के बीच में आती हैं और अपनी सास को थप्पड़ मारती हैं. वो उन्हें नीचे धकेलती हैं और बार-बार उनके सिर पर वार करती हैं. आकांक्षा की मां अपनी बेटी को दूर खींचने की कोशिश करती हैं लेकिन वो हटती नहीं हैं.

Advertisement

इस बीच, सास दौड़कर पास के दरवाजे पर आती हैं और उसे खटखटाना शुरू कर देती हैं. आकांक्षा उन्हें पीछे खींचती हैं, उनका हाथ पकड़ती हैं, उन्हें दीवार से सटा देती है. और फिर उनका हाथ इतनी जोर से खींचती है कि बुजुर्ग महिला उछलकर गिर जाती हैं. आकांक्षा उन्हें लात भी मारती हैं, और अपनी सास को सीढ़ियों से नीचे खींचना शुरू कर देती हैं. तभी दरवाजा खुलता है और आकांक्षा पलटकर अपनी सास को घर के अंदर खींच लेती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में पता चला है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकांक्षा की शादी ढाई साल पहले अंतरिक्ष नाम के युवक से हुई थी. अंतरिक्ष भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और गुरुग्राम से काम करते हैं, जबकि आकांक्षा घर से ही काम करती हैं.

महिला ने क्या आरोप लगाए? 

पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वो कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गई. उनका आरोप है कि आकांक्षा के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं. जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने केस को नजरअंदाज किया. हालांकि, जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, तब जाकर पुलिस हरकत में आई.

Advertisement

मामले का वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई. कवि नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Controversy on Delhi CM House: शीशमहल Vs मायामहल पर रेखा गुप्ता ट्रोल, लोग क्या बोले?

Advertisement