The Lallantop
Logo

पुरुषों, आज एक औरत तुम सबको Thank you कहना चाहती है

एक लड़की इसीलिए पुरुषों को शुक्रिया कह रही है

Advertisement
ये बात उन सब पुरुषों के लिए है जो एक महिला के साथ खड़े रहे. ये उस खीझ का जवाब है जो कई बार महिला-पुरुष के बीच के फर्क से पैदा होते हैं. जो सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को मिलने वाली छोटी-मोटी छूट से पैदा होती है. लेकिन इन्हीं पुरुषों ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. अपनी बहन को आगे बढ़ने में मदद की. मां का हाथ बंटाया. दोस्त के साथ हमसफर बने. गर्लफ्रेंड या पत्नी का साथ पकड़ आगे बढ़े. ये उन सब पुरुषों को थैंक यू है

Advertisement
Advertisement
Advertisement